SwadeshSwadesh

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर मनमोहन सिंह को देगा न्यौता पाक

Update: 2019-09-30 11:56 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वे भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर बुलाएंगे। हालांकि कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि मनमोहन इस न्यौते को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सिंह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खोला जाना है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कुरैशी ने कहा कि 'हम पूर्व भारतीय पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण देना चाहते हैं। वह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। हम उन्हें औपचारिक निमंत्रण भी भेजेंगे।'

गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर सिखों के लिए पवित्र जगहों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिखों के धर्मगुरु गुरुनानक ने अपनी जिंदगी के 17 साल 7 महीने 9 दिन यहां गुजारे थे। परिवार के साथ वे यहीं बस गए थे और उनके माता पिता का देहांत भी यहीं हुआ था। भारतीय सीमा की तरफ से श्रद्धालु सीमा पर खड़े होकर ही दूरबीन से ही इसका दर्शन करते हैं। बीते साल करतारपुर कॉरिडोर तब चर्चा में आ गया था जब सिखों के लिए इसका रास्ता तैयार करवाया गया था। पाकिस्तान के अनुसार यहां पर भारत से 5000 सिख यात्री के आगमन के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Tags:    

Similar News