SwadeshSwadesh

अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले से बोखलाया पाकिस्तान

Update: 2019-08-05 12:12 GMT

नई दिल्ली/वेब डेस्क। नरेन्द्र मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर संबंधी अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाए जाने के फैसले से पाकिस्तान बोखलाहट में है। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह भारत के इस फैसले का हर स्तर पर और हर तरीके से विरोध करेगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विवादित क्षेत्र के बारे में एकतरफा फैसला किया है, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों के खिलाफ है। भारत की कार्रवाई न तो जम्मू-कश्मीर के लोगों और न ही पाकिस्तान को स्वीकार है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर विवाद में एक पक्ष है और वह भारत की इस गैर-कानूनी कार्रवाई का हर तरीके से विरोध करेगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत की इस कार्रवाई से कश्मीर का मुद्दा फिर जिंदा हो गया है। इससे भारत का तथाकथित लोकतांत्रिक चेहरा पूरी दुनिया के समाने बेनकाब हो गया है। (हि.स.)

Similar News