SwadeshSwadesh

कश्मीर घाटी में पाक की फिर नापाक हरकत, 1 जवान शहीद

Update: 2019-08-20 10:02 GMT

जम्मू। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पिछले एक हफ्ते में कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। उसने एक बार फिर कुछ ऐसी ही हरकत की है। पाकिस्तान ने सोमवार सुबह 11 बजे से नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे कृष्णा घाटी सेक्टर में भारी गोलाबारी कर भारतीय जवानों की पोस्टों को निशाना बनाया।

भारतीय सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की है। इस दौरान एक भारतीय जवान शहीद हो गया, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान ने एलओसी से सटे रिहायशी इलाकों में मोर्टार भी दागे।

एलओसी पर तनाव के मद्देनजर सेना ने आस-पास के इलाकों में रहने वालों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। वह कई देशों से मदद की गुहार लगा चुका है। पाकिस्तान ने 18 अगस्त को भी राजौरी के इसी इलाके में भारी गोलाबारी की थी। 

Tags:    

Similar News