SwadeshSwadesh

पाकिस्तान ने गुजरात से सटे सर क्रीक क्षेत्र में SSG कमांडो किए तैनात

Breaking News

Update: 2019-08-21 14:21 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। जम्मू कश्मीर पर भारत के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है  सूत्रों से मिली जानकारी पर इस बार पाकिस्तान सेना ने गुजरात से सटे सर क्रीक क्षेत्र में अपने विशेष सेवा समूह (एसएसजी) कमांडो को तैनात किया है। पाक में एसएसजी कमांडो को बाल-बाजवा के नाम से जाना जाता है। अंदेशा है की पाकिस्तान सेना SSG कमांडो का उपयोग क्षेत्र में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। लेकिन भारत भी मुह तोड़ जबाव देने में पीछे नहीं हटेगा। 

मैप से समझिये सर क्रीक क्षेत्र क्या है ?


 भारत और पाकिस्तान की सीमा पर गुजरात के कच्छ जिले और पाकिस्तान मे सिंध की सीमा से लगी हुई 96 किलोमीटर लम्बी एक ज्वारीय एस्चुरी है। दोनों में सीमा को लेकर विवाद है लेकिन यह विवाद कम ही चर्चा मे आता है। विवाद कच्छ के रण में 96 किलोमीटर लंबे मुहाने को लेकर है जो भारत के गुजरात को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अलग करता है।


 


Tags:    

Similar News