SwadeshSwadesh

विपक्ष मोदी-शाह को लेकर बना रहे हैं झूठी और मनगढ़ंत कहानियां

Update: 2019-05-18 09:15 GMT

कोलकाता। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जो पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह के संघर्षों से परिचित नहीं हैं उन्होंने 'मनगढ़ंत' कहानियां बुनने का प्रयास किया कि कैडर आधारित पार्टी व्यक्ति-केंद्रित बन गई है। भाजपा में भय पैदा होने के दावों को खारिज करते हुए नकवी ने कहा है कि ये कहानियां कि पीएम मोदी और शाह को छोड़कर पार्टी में किसी अन्य नेता को अपने दिमाग से बात करने की इजाजत नहीं है, सरासर 'झूठी' है।

दिग्गज भाजपा नेता और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने एक इंटरव्यू में कहा कि पीएम मोदी 'सियासी असहिष्णुता' के सबसे बड़े पीड़ित रहे हैं और 'छिटपुट तत्वों की कुछ घटनाओं' को अल्पसंख्यकों के विरुद्ध असहिष्णुता के रूप में प्रचारित नहीं किया जा सकता। यह सवाल किए जाने पर कि क्या भाजपा जैसी कैडर आधारित पार्टी मोदी और शाह की पार्टी बन चुकी है।

इस पर नकवी ने जवाब देते हुए कहा कि जो लोग अमित शाह और पीएम मोदी के संघर्षों को नहीं जानते वे ऐसे बयान दे रहे हैं। वे ऐसी झूठी और मनगढ़ंत कहानियां बना रहे हैं। नकवी ने विश्वास जताते हुए कहा कि भाजपा साल 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में सुशासन की वजह से मोदी 'विकास, सुशासन और स्थिरता के बहुत विश्वसनीय ब्रांड' बन गए हैं। 

Similar News