SwadeshSwadesh

एलओसी पर विस्फोट में सेना का मेजर शहीद, जवान घायल

Update: 2019-02-16 09:07 GMT

जम्मू। राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शनिवार को हुए एक आईईडी विस्फोट में सेना का मेजर रैंक का एक अधिकारी शहीद हो गया है जबकि एक जवान घायल हो गया।

यह विस्फोट नौशहरा के लाम झंगड़ क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में सेना की इंजीनियरिंग यूनिट का एक अधिकारी व जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तुरंत सेना के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मेजर ने अपने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।

शहीद हुए अधिकारी की तुरंत पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में शहीद हुआ अधिकारी सेना का मेजर है। जानकारी के अनुसार यह एक बैट हमला है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना और आतंकी मिलकर भारतीय सीमा के अंदर आए और उन्होंने आईईडी प्लांट कर दिया। पाकिस्तान की इस घटना की जानकारी जब भारतीय सेना को लगी तो वहां तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान हुए आईईडी विस्फोट में इंजीनियरिंग यूनिट के मेजर शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल हो गया।

पुलवामा हमले के दो दिन बाद यह दूसरा धमाका है। इससे पहले पुलवामा में 14 फरवरी को आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Similar News