SwadeshSwadesh

अब दूसरे दल के बड़े नेताओं को भाजपा में लिया जायेगा जांच-परखकर

Update: 2018-07-14 05:50 GMT

नई दिल्ली। भाजपा के एक बड़े नेता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने निर्णय किया है कि जिन राज्यों में भाजपा की स्थिति ठीक है, वहां अब दूसरे दल के बड़े कद वाले किसी नेता को बिना जांचे-परखे पार्टी में शामिल नहीं करेगी। दूसरे दलों के केवल ब्लाक स्तर के नेताओं को पार्टी में शामिल करेगी। उनको पद प्रतिष्ठा देगी। ऐसी स्थिति में उ.प्र. के कई ऐसे विधायक जिन्होंने कुछ माह पहले राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट दिया था और अब भाजपा में शामिल होने का हर तरह से उपक्रम कर रहे हैं, उनको चिंता हो गई है। इनमें से कई ऐसे हैं जो विधायक रहते बहुत माल बनाये हैं।

इस बारे में भाजपा के ही कुछ नेताओं का कहना है कि अन्य दलों से बड़े नेताओं को भाजपा में नहीं लाने का कोई हार्ड-फास्ट रूल नहीं बना है। जहां जो परिस्थिति होगी, उसके अनुसार काम होगा। राजनीति में किसी नियम पर अड़ कर कुछ नहीं होता। उससे फायदा के बजाय नुकसान होता है। यही वजह है कि गुजरात में कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के विधायक कुंवरजी बावलिया दलित समाज से आते है।  उनको कांग्रेस से इस्तीफा दिलवाकर, जिस दिन सुबह भाजपा ज्वाइन कराया गया , उसके कुछ घंटे बाद ही उनको कैबिनेट मंत्री का शपथ दिलवा दिया गया। उनके लिए विशेष रूप से शपथ ग्रहण समारोह हुआ। 

Similar News