SwadeshSwadesh

अब नहीं की जाती रोजगार पर बात : राहुल गांधी

Update: 2020-01-13 10:05 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अर्थव्यवस्था और सीएए जैसे मुद्दों पर विपक्षी दलों की बैठक के बाद केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार मुद्दों से लोगों को ध्यान भटका रही है।

राहुल ने केन्द्र पर अपने हमले को और तेज करते हुए कहा सरकार युवाओं की आवाज को दबा रही है। रोजगार पर बात नहीं की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि खराब अर्थव्यवस्था पर केन्द्र सरकार को जवाब देना चाहिए। इसके साथ ही, राहुल ने कहा कि पीएम मोदी देश के युवाओं से क्यों बात नहीं करते?

गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक हुई। इसमें शिवसेना, बीएसपी, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत छह अहम दलों ने खुद को किनारा कर विपक्षी दलों की एकता को झटका दिया। इस बैठक में सिर्फ 20 दलों के नुमाइंदों ने हिस्सा लिया। जिसमें मूल रूप से सीएए और अर्थव्यवस्था पर चर्चा की गई।

Tags:    

Similar News