SwadeshSwadesh

मप्र के 27वें मुख्य न्यायाधीश बने रवि विजय कुमार मलिमथ, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Update: 2021-10-14 08:04 GMT

भोपाल/वेब डेस्क। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को राजभवन में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही रवि विजय कुमार मलिमथ मध्य प्रदेश के 27वें मुख्य न्यायाधीश बन गए। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।


दरअसल, गत दिनों राष्ट्रपति द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक का तबादला हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय में कर दिया गया था। वहीं, उच्चतम न्यायालय कालेजियम की अनुशंसा पर हिमाचल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश मलिमथ बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे और उन्होंने यहां राजभवन पहुंचकर राज्यपाल पटेल से मुलाकात की।

इसके बाद गुरुवार को दोपहर 12 बजे राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने किया।

Similar News