SwadeshSwadesh

मोदी सरकार 2.0 ने कर्मचारियों को दिया दीपावली तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता

Update: 2019-10-09 09:42 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले से 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते की दर पहले 12 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 17 प्रतिशत हो जाएगी। इससे सरकारी खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपये का बोझ आएगा लेकिन 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारियों को इसका फायदा होगा।

Tags:    

Similar News