SwadeshSwadesh

बच्चे बेचने का मामला : ईसाई मिशनरीज ऑफ चैरिटी का शिशु सदन सील

शिशु सदन की भी जांच करने का निर्णय लिया गया और बच्चों को स्थानांतरित करते हुए सदन को सील कर दिया गया है।

Update: 2018-07-06 19:30 GMT

रांची। ईसाई मिशनरीज ऑफ चैरिटी के हिनू स्थित शिशु सदन को शुक्रवार को सील कर दिया गया। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ( सीडबल्यूसी) ने यहां रहने वाले 22 बच्चों को अपने नियंत्रण में ले लिया। सभी बच्चों को दो एनजीओ को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है। सदन के सभी दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया गया। बच्चों को जब शिफ्ट करने के लिए सीडब्ल्यूसी की टीम पहुंची, तो शिशु सदन के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया। टीम के सदस्यों को शिशु सदन में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया पुलिस की मौजूदगी में बच्चों को शिफ्ट किया गया। शिशु सदन में अनाथ बच्चों को रखा जाता था। निर्मल हृदय में रहने वाली 13 गर्भवती को नामकुम स्थित एक संस्था के आश्रय स्थल में स्थानातंरित किया गया। इसके बाद शिशु सदन की भी जांच करने का निर्णय लिया गया और बच्चों को स्थानांतरित करते हुए सदन को सील कर दिया गया है।


सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के अनुसार निर्मल होम के रजिस्टर में गड़बड़ी मिली है। निर्मल होम में आने वाली महिलाओं का ब्योरा सीडब्ल्यूसी को नहीं दिया जाता था। शिशु सदन के मामले में भी कुछ शिकायतें मिली थीं। रजिस्टरों और दस्तावेजों को मिलान के बाद शिकायतों की जांच की जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार को मिशनरीज ऑफ चैरिटी की संस्था निर्मल होम से एक बच्चे को बेचे जाने का मामला उजागर होने के बाद सीडब्ल्यूसी ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। 

Similar News