SwadeshSwadesh

देश में मेट्रो रेल के पहिये बनाने का पहला कारखाना दुर्गापुर में, 46 पहिये कोलकाता लाये गए

Update: 2018-06-29 16:01 GMT

दुर्गापुर। देश में मेट्रो रेलवे के पहिये बनाने के पहले कारखाने का श्रेय पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर इस्पात कारखाने (डीएसपी) को हासिल हुआ है। शुक्रवार को पहले स्तर पर मेट्रो रेलवे के 46 पहिये दुर्गापुर से कोलकाता लाए गए। यह दावा मेक इन इण्डिया के हिस्से के तौर पर दुर्गापुर इस्पात पक्ष की ओर से किया गया।

कोलकाता शहर में मेट्रो सेवा को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार तत्पर हैं। इसी उद्देश्य को सामने रखकर मेट्रो रेलवे के पहिये बनाने का जिम्मा दुर्गापुर इस्पात कारखाना को सौंपा गया था। डीएसपी के जन्म से लेकर अब तक मेट्रो रेलवे का पहिया तैयार नहीं हुआ था, जो अब शुरू हुआ है। यह कार्य कारखाने के विशिष्ट इन्जिनियरों के सहयोग से सम्भव हो सका है।

इसके बाद शुक्रवार को पहली बार डीएसपी में तैयार 46 पहिये कोलकाता भेजे गये। डीएसपी के सीईओ ए.के. रथ ने कहा कि बाद में 73 'फोर्ज व्हील' भेजी जाएगी, जिसके फलस्वरूप कुछ महीनों के भीतर डीएसपी द्वारा तैयार पहियों के दम पर कोलकाता में मेट्रो दौड़ॆगी। 

Similar News