SwadeshSwadesh

मीटू अभियान के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Update: 2018-10-22 07:02 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने आज मीटू अभियान के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा स्वत: संज्ञान लेने या कार्रवाई करने के लिए दायर याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। आज जब इस याचिका को जब जल्द सुनवाई के लिए मेंशन किया गया तो कोर्ट ने इस पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

ज्ञात रहे कि मीटू अभियान के तहत कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ महिलाओं ने आरोप लगाए हैं। इसके पहले शिकार पूर्व केंद्रीय मंत्री और पत्रकार एमजे अकबर हुए जिन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके अलावा फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर, सुहैल सेठ, पत्रकार विनोद दुआ समेत कई नामी हस्तियों के खिलाफ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आपराधिक मानहानि की याचिका दायर की है जिस पर पटियाला हाउस कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है।

Similar News