SwadeshSwadesh

बंगाल में तृणमूल को नुकसान, भाजपा को होगा फायदा

Update: 2019-04-09 03:35 GMT

कोलकाता। सोमवार को न्यूज नेशन द्वारा जारी किए गए एक जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में बंगाल की 42 में से 32 सीटें जीत सकती है। सर्वेक्षण के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनाव परिणामों की तुलना में तृणमूल कांग्रेस को इस बार दो सीटों का नुकसान होगा। इस बीच भाजपा को नौ सीटों पर बढ़त मिलने की उम्मीद है। 2014 में चार सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज कर पायेगी जबकि माकपा राज्य में अपना खाता नहीं खोल सकेगी। वोट शेयर की बात करें तो 2014 में तृणमूल के वोट शेयर में 39 फीसदी से लेकर 36 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। भाजपा का वोट शेयर 17 फीसदी से बढ़कर 26 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है।

2014 में, तृणमूल कांग्रेस ने 34 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस ने चार तथा भाजपा और माकपा ने दो-दो सीटें हासिल की थी।

राज्य के 42 निर्वाचन क्षेत्रों में से 23 पर भाजपा की नजर है। पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान होंगे।

Similar News