SwadeshSwadesh

कमलनाथ सरकार में लॉ एंड ऑर्डर का मतलब बदला : अमित शाह

तीन महीने में ही ये हाल है तो 60 महीने में प्रदेश का क्या होगा

Update: 2019-04-30 16:06 GMT

मुरैना/दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को मुरेना आमसभा में कहा है कि शिवराज जी की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर का मतलब था कानून व्यवस्था पर कमलनाथ सरकार में लॉ एंड ऑर्डर का मतलब ही बदल दिया है, पैसा लो और ऑडर करो। अभी तो तीन महीने में कमलनाथ सरकार का ये हाल है तो 60 महीने में प्रदेश का क्या होगा।

ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों कमलनाथ जी के नजदीकी लोगों के घर पर छापा पड़ा तो 281 करोड़ रुपये का पता लगा है। इस तरह का भ्रष्टाचार प्रदेश का विकाश नहीं है।

शाह ने दोहराया कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और उसे कोई भी हिन्दोस्तान से अलग नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा है कि, ''नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर के लिए उन्हें दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए ... लेकिन राहुल बाबा, सुन लीजिए। अभी तो मोदी प्रधानमंत्री हैं, फिर से वही पीएम बनने वाले हैं ... अगर भाजपा सत्ता में न हो तो भी हिन्दुस्तान से कश्मीर को कोई भी अलग नहीं कर सकता है।

Similar News