SwadeshSwadesh

ISRO : देश का सबसे वजनी सैटलाइट GSAT-11 लॉन्च, 16 GBPS तक बढ़ सकती है इंटरनेट स्पीड

Update: 2018-12-05 08:08 GMT
Image Credit : ISRO Tweet

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। ISRO ने देश के सबसे वजनी सैटेलाइट GSAT-11 को लॉन्च किया। इस उपग्रह को दक्षिण अमेरिका के फ्रेंच गुयाना स्पेस सेंटर से फ्रांस के एरियन-5 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया। आपको बता दें कि इसरो का यह अब तक का सबसे ज्यादा वजनी सैटेलाइट है, जिसका वजन लगभग 5,845 किलोग्राम है।

इसे इसरो की एक बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। यह सैटेलाइट भारत में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में मदद करेगा। यह सैटेलाइट इतना बड़ा है कि इसके प्रत्येक सोलर पैनल चार मीटर से ज्यादा लंबे है, जो कि एक बड़े रूम के बराबर है। कहा जा रहा है कि यह सफलता टेलिकॉम सेक्टर के लिए वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि इसकी मदद से इंटरनेट की स्पीड 16 GBPS तक बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि ISRO GSAT-19 और GSAT-29 सैटेलाइट्स को पहले ही लॉन्च कर चुका है। इनके अलावा GSAT-20 को अगले साल लॉन्च किया जाना है।

Full View

GSAT-11 सैटेलाइट की खूबियां?

*इस सैटेलाइट की लाइफ 15 साल है, इसमें सोलर पैनल भी लगा है।

*इसकी सहायता से हाई बैंडविथ कनेक्टिविटी 16 गीगाबाइट/सेकेंड डेटा ट्रांसफर स्पीड संभव है।

*पूरे देश के भौगोलिक क्षेत्र को कवर कर डिजिटल इंडिया प्रोग्राम अनुसार ग्राम पंचायतों को भारत नेट के तहत ब्रॉडबैंड इन्टरनेट की सुविधा देगा ।

*अगले साल से देश में हर सेकंड 100 गीगाबाइट से ऊपर की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देंगें।

Similar News