SwadeshSwadesh

जम्मू में आतंकी हमले को लेकर सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया

Update: 2019-05-17 04:30 GMT

नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार आतंकी लगातार घाटी में दहशत को अंजाम देने के लिए अपने मंसूबों को अंतिम तैयारी में जुटे हुए हैं। सूत्राें के अनुसार आतंकी इस बार श्रीनगर और अंवतीपोरा एयरबेस को निशाना बना सकते हैं। इसी खतरे को देखते हुए पूरी घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

सूत्राें ने बताया कि बीते कई दिनों से आतंकी घाटी में हमला करने का योजना बना रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों के निशाने पर वायुसेना के एयरबेस हैं जिसकी वजह से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट कर दी गई हैं और सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है। आपको बताते जाए कि जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकियों के साथ मुठभेड़ की संख्या बढ गई हैं। ऐसे स्थिति में खतरा बाहरी आतंकियों से नहीं बल्कि घाटी में मौजूद आतंकियों से भी है।

Similar News