SwadeshSwadesh

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, पुलवामा हमले का लिया बदला

Update: 2019-02-26 03:30 GMT

नई दिल्ली| भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंक पर एयर स्ट्राइक कर कई आतंकवादी कैंपों को तबाह कर दिया है | मंगलवार तड़के 3.30 बजे 12 लड़ाकू विमानों, मिराज -2000 से जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैम्पों पर हमला किया गया | हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया है| ऑपरेशन में बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया गया है| इन तीनों जगह पर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे जहां पर भारी बमबारी की गई है|

भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान सीमा में स्थित आंतकी ठिकानों पर हमला बोला| इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज विमानों का सहारा लिया| भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम बरसाए | पाकिस्तान ने भी इस बात को स्वीकारा है कि भारतीय वायुसेना का विमान पाकिस्तान में घुसा और पेलोड छोड़ा|पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है |

उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, जिस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी | इसके बाद से भारत -पाक के बीच तनाव बना हुआ था | 

Similar News