SwadeshSwadesh

मैंने पहले ही कहा, क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव : गडकरी

Update: 2019-11-23 11:30 GMT

मुंबई। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज महाराष्‍ट्र पर कहा है क‍ि मैंने पहले ही कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है। अब आप समझ सकते हैं कि मेरे कहने का क्‍या मतलब था। इस बीच भाजपा ने इस पूरे मामले में आक्रामक रुख अपना रखा है और पूरे घटनाक्रम के लिए शिवसेना को जिम्‍मेदार बताया है।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है। अब आप समझ सकते हैं कि मेरे कहने का क्‍या मतलब था।' इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने भी शपथ लेने के बाद शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा था कि राज्‍य को खिचड़ी सरकार की जरूरत नहीं थी। शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया, इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी-एनसीपी की सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है। इस बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि राज्य में नवनियुक्त सरकार का एनसीपी को समर्थन नहीं है। उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के साथ सिर्फ अजित पवार गए हैं, एनसीपी नहीं। उन्होंने कहा कि उनके पास अब भी विधायकों की पर्याप्त संख्या है और हमारे (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) गठबंधन की सरकार बनेगी।

Tags:    

Similar News