SwadeshSwadesh

ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और ब्रिटेन ने जारी की ट्रेवल एड़वायज़री, कश्मीर यात्रा नहीं करने की दी सलाह

Update: 2019-08-03 12:31 GMT
Image Credit : Independent

नईदिल्ली/वेब डेस्क। ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और जर्मन सरकार ने भारत यात्रा पर आए अपने देशवासियों को कश्मीर घाटी में न जाने की सलाह दी गयी है। उक्त दोनों देशों ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी कर आतंकी घटनाओं से सचेत रहने को कहा गया है । कल जम्मू कश्मीर गृहमंत्रालय ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए जारी पत्र में कहा गया था की "आतंकवादी धमकी के इंटेलीजेंस इनपुट खास तौर से अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाए जाने व कश्मीर घाटी के सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के हित में यह सुझाव दिया जाता है कि तीर्थयात्री घाटी से जल्द से जल्द लौटें।"

इस बीच आज ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और जर्मनी ने भी अपने नागरिकों के लिए एक एडवायज़री जारी की है। जिसमें नगारिकों को कश्मीर न जाने की सलाह दी है। ट्रेवल एडवायजरी में पुलवामा, सुज्वान समेत अन्य कई बड़े हमलों का जिक्र भी किया गया है। 

ब्रिटिश एडवाइजरी 



 














जर्मन एडवाइजरी 



 


Similar News