SwadeshSwadesh

#LoksabhaElection Second Phase : 12 राज्यों की 95 सीटों के उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद

दूसरे चरण में लगभग 61.12 प्रतिशत मतदान

Update: 2019-04-18 14:00 GMT

नई दिल्ली। ग्यारह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान कुछ स्थानों में हिंसा के बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण की 95 सीटों पर शाम पांच बजे तक लगभग 61.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुछ स्थानों पर मतदान के जारी रहने के चलते यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

ग्यारह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ। अब भी कुछ स्थानों पर मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक असम में लगभग 73.32, बिहार में 58.14, छत्तीसगढ़ में 68.70, जम्मू-कश्मीर में 43.37, कर्नाटक में 61.80, महाराष्ट्र में 55.37, मणिपुर में 74.69, ओडिशा में 57.41, पुडुचेरी में 72.40, तमिलनाडु में 61.52, उत्तर प्रदेश में 58.12 और पश्चिम बंगाल में 75.27 प्रतिशत मतदान की सूचना है। वहीं आज ओडिशा विधानसभा की 35, गोवा की तीन, गुजरात की दो, पुडुचेरी की एक और तमिलनाडु विधानसभा की 18 सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है।

दूसरे चरण के चुनाव में 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। इससे पहले 11 अप्रैल को पहले चरण में 18 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है। इस बार सात चरण में चुनाव होना है।

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में पहले तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर भी मतदान होना था। निर्वाचन आयोग कैश बांटे जाने पर वेल्लोर संसदीय क्षेत्र का चुनाव रद्द कर चुका है। इसके अलावा त्रिपुरा पूर्व लोकसभा सीट पर होने वाले दूसरे चरण के मतदान को तीसरे चरण में कराने का फैसला किया गया।

Similar News