SwadeshSwadesh

बाढ़ आपदा : केरल में राहत व बचाव कार्यों के लिए की एक दिन का वेतन देने की अपील - जावडेकर

Update: 2018-08-23 15:01 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुवार को केरल में बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्यों के लिए मंत्रालय और देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारियों से एक दिन का वेतन देने की अपील की है।

जावडेकर ने स्वयं इसकी पहल करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक माह का अपना वेतन दिया है। उन्होंने ट्वीटर पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा, बाढ़ के कारण केरल में अभूतपूर्व विनाश हुआ है। मैंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहतकोष में अपना एक महीने का वेतन दान किया है। मैं मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूनिवर्सिटी तथा कॉलेज के सभी कर्मचारियों, शिक्षकों को राहत/पुनर्वास कार्य के लिए कम से कम एक दिन का वेतन देने की अपील करता हूं। इससे पहले रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रालय के कर्मचारियों से एक दिन का वेतन देने की अपील की थी। 

Similar News