SwadeshSwadesh

देवास निगमायुक्त संजना जैन ने छुए मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर

Update: 2019-11-12 21:42 GMT

भोपाल/ ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। सोमवार को ग्वालियर में प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चरणों में दंडवत होने का मामला अभी गर्म ही था कि इस बीच मंगलवार को देवास में प्रकाश पर्व कार्यक्रम के दौरान वहां की निगमायुक्त संजना जैन ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर छुए। इससे एक बार फिर राजनीति गरमा गई है कि अधिकारी तंत्र किस कदर राजनेताओं के यहां ढोक लगा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मंत्री एवं नेताओं द्वारा अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। तबादला उद्योग के चलते उनका चार चार बार तबादला कर प्रताड़ित किया जा रहा है, वहीं लूट खसौट भी जमकर चल रही है। यही कारण है कि अधिकारी तंत्र को राजनेताओं के यहां ढोक लगाना पड़ रही है। इस तरह के क्रियाकलापों के कारण प्रदेश में जहां कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, वहीं भ्रष्टाचार भी चरम पर जा पहुंचा है। मंत्री और विधायक सुर्खियों में बने रहने के लिए एक से बढ़कर एक काम कर रहे हैं, जिसमें प्रशासनिक मशीनरी बुरी तरह पिसा हुआ महसूस कर रही है। देवास में सिख समाज द्वारा आयोजित प्रकाश पर्व में निगमायुक्त संजना जैन वहां पहले से ही मौजूद थीं, इस बीच वहां मंत्री सज्जन सिंह वर्मा प्रवेश करते हैं तो निगमायुक्त सिर पर दुपट्टे का पल्लू रखकर आगे बढ़ती हैं और उनके पैर छूती हैं। यह देख वहां मौजूद सभी लोग दंग रह जाते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी बात है कि एक अधिकारी को मंत्री के पैर छूना पड़ रहे हैं।

Tags:    

Similar News