SwadeshSwadesh

क्रिकेट घोटाला मामला : सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला समेत चार के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल

Update: 2018-07-16 15:29 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) से संबंधित अनियमितता व गबन के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ श्रीनगर की एक अदालत में सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया है। एजेंसी ने जेकेसीए के तत्कालीन अध्यक्ष अब्दुल्ला, तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जेएंडके बैंक के कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर पर रणबीर दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोप लगाए हैं।

सीबीआई ने कहा कि बीसीसीआई ने वर्ष 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विकास के लिए 113 करोड़ रुपये दिये थे। सीबीआई का कहना है कि आरोपियों ने इस राशि में से 43.69 करोड़ रुपये का गबन किया।उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेटरों- अब्दुल माजिद डार और निसार अहमद खान ने वर्ष 2012 में जनहित याचिका दायर कर 113 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। इस मामले में पहले राज्य पुलिस ने मामला दर्ज किया था। बाद में उच्च न्यायालय के आदेश पर यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था। 

Similar News