SwadeshSwadesh

कर्नाटक निकाय चुनाव में कांग्रेस सबसे आगे, भाजपा दूसरे स्थान पर

Update: 2018-09-03 09:55 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक में सोमवार को शहरी स्थानीय निकायों के लिए मतों की गिनती शुरू हुई जिसमें अबतक के परिणामों के अनुसार कांग्रेस सर्वाधिक सीटें जीतकर सबसे आगे चल रही है जबकि भाजपा दूसरे नंबर पर और जेडीएस तीसरे नम्बर पर है | अभी तक 2709 वार्डों में से कुल 2592 वार्ड के नतीजे सामने आए हैं जिसमें कांग्रेस ने 954 सीटें जीती हैं | बीजेपी ने 905 और जेडी (एस) ने 364 सीटों पर जीत दर्ज की है | इसके साथ 277 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्ज़ा जमाया है |

मतों की गिनती सोमवार को सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई | राज्य के 105 शहरी निकाय क्षेत्र पर चुनाव हुए हैं जिसमें 29 शहर नगरपालिकों, 53 नगर पालिकाओं. 23 नगर पंचायत और 135 कॉर्पोरशन वार्ड के चुनाव 31 अगस्त को हुये थे | इसके लिए कुल 8,340 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें शहरी निकाय चुनावों में कांग्रेस के 2,306 उम्मीदवार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 2,203 और जेडीएस के 1,397 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Similar News