SwadeshSwadesh

राष्ट्रविरोधी एजेंडे को आगे बढ़ा रही है कांग्रेस- उद्धव ठाकरे

Update: 2019-04-03 12:19 GMT

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे लोकसभा चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी राजेंद्र गावित के समर्थन में बुधवार को पालघर नागझरी बोईसर पास्थल डहाणू में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में मतभेदों को भूलकर शिवसेना,भाजपा, के नेताओं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। ठाकरे ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रविरोधी एजेंडे को काग्रेस आगे बढ़ा रही है। जिससे कांग्रेस की मान्यता रद्द कर 2019 का चुनाव लड़ने से उसको प्रतिबंधित कर दिया जाए।उद्धव ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा-पत्र पर हमला बोलते हुए सवाल किया, 'वे किस तरह की सरकार चाहते हैं- देशद्रोहियों और राष्ट्रविरोधियों की, या देशभक्तों और राष्ट्रवादियों की। उद्धव ठाकरे ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे, दुष्प्रचार कर रहे विरोधियों को जनता बुरी तरह पटकनी देगी। उद्धव ठाकरे ने राजेंद्र गावित की जीत का दावा करते हुए, विरोधी बहुजन विकास आघाड़ी को गुंडों की पार्टी बताते हुए कहा कि उनको लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह पालघर के चौमुखी विकास के लिए प्रयास करेंगे। 

Similar News