#AmritsarTrainAccident : कांग्रेस पार्षद का बेटा सौरभ मदान घटना के बाद हुआ मौके से फरार

Update: 2018-10-21 13:31 GMT

अमृतसर/स्वदेश वेब डेस्क। दशहरा मेले का आयोजन रेल पटरियों के पास बिना पक्की अनुमति के कराने वाला कांग्रेस पार्षद का बेटा सौरभ मदान का ट्रेन हादसे के बाद मौके से फरार होने का कथित वीडियो सामने आया है। हालांकि पुलिस को आयोजक सौरभ मदान की तलाश अब भी जारी है।

पुलिस के मुताबिक कांग्रेस नेता का बेटा सौरभ मदान मिट्ठू ही रामलीला का मुख्य आयोजक है। वह हादसे के बाद से फरार है। वहीं सामने आये सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जोड़ा फाटक में रामलीला का आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू घटना के तुरंत बाद अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सौरभ के साथ एक दो लोग पहले सड़क पर भागते नजर आते हैं, फिर पीछे से एक गाड़ी आती है, उसमें सौरभ बैठता है और मौके से फरार हो जाता है।

घटना के बाद से रामलीला आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू के घर पर ताला लटका हुआ है। उसके परिवार वाले भी फरार हैं। सभी के मोबाइल फोन भी बंद हैं। हादसे से नाराज कुछ लोगों ने शनिवार को उसके घर पर हमला किया। पथराव कर उन्होंने घर की खिड़कियां व शीशे तोड़ दिए हैं। 

Similar News