SwadeshSwadesh

सेवा काल का आज अंतिम दिन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने की सुनवाई

Update: 2018-10-01 09:03 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। अपने अंतिम कार्य दिवस के दिन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा अगले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के साथ कोर्ट में सुनवाई करने बैठे। आज जब कुछ वकीलों ने अपनी याचिकाओं को मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की तो चीफ जस्टिस ने कहा कि आज मेंशन मत कीजिए। आज के बाद नए चीफ जस्टिस के समक्ष मेशन कीजिए।

आज चीफ जस्टिस की कोर्ट में वकीलों ने उन्हें काफी भावपूर्ण विदाई दी। एक वकील ने तो बर्थडे गाना गाया कि आप जियें हजारों साल। उसके बाद चीफ जस्टिस ने हुए कहा कि अभी मैं आपका अभिवादन दिल से स्वीकार कर रहा हूं लेकिन शाम को मैं अपने दिमाग से बोलूंगा। उनका इशारा शाम को उनके फेयरवेल के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की ओर था।

आपको बता दें कि चीफ जस्टिस कल यानि 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं लेकिन उस दिन अवकाश रहेगा । इसलिए चीफ जस्टिस का आज अंतिम कार्यदिवस है। 3 अक्टूबर को जस्टिस रंजन गोगोई अगले चीफ जस्टिस के रुप में शपथ लेंगे।

Similar News