SwadeshSwadesh

बोडोलैंड विवाद समाप्त, गृहमंत्री शाह के नेतृत्व में मोदी सरकार को मिली बड़ी सफलता

Update: 2020-01-27 12:30 GMT

असम/गुवाहाटी। गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बोडो उग्रवादियों के प्रतिनिधियों ने असम समझौते पर हस्‍ताक्षर किया इसी के साथ 50 साल से चला रहा बोडोलैंड विवाद अब समाप्‍त हो गया। समझौते के तहत एनडीएफबी के 1550 कैडर 30 जनवरी को अपने 130 हथियार सौंपे देंगे और आत्‍मसमर्पण करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मोदी सरकार को यह मिली बड़ी सफलता है। पिछले 27 साल में यह तीसरा 'असम समझौता' है। 

गृहमंत्री ने कहा -

बोडो आंदोलन में लगभग 4000 लोग मारे गए। यह ऐतिहासिक समझौता असम राज्य में शांति, प्रगति और समृद्धि की एक नई सुबह की शुरूआत करेगा।

मैं PM @SarbanandSonwal को पीएम मोदी जी के विजन की उत्तर-पूर्व की अष्ट लक्ष्मी बनाने के उनके अग्रणी प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। https://t.co/ZoSBmxd3PQ

पीएम ने कहा -



Tags:    

Similar News