SwadeshSwadesh

बीजेपी को समर्थन करेंगी बीजद, टीआरएस, वाईएसआर

Update: 2019-02-10 09:28 GMT

नई दिल्ली। विपक्षी दलों में जो गठबंधन की कवायद हो रही है उससे साफ हो गया है कि ओडिशा का बीजू जनता दल, तेलंगाना का तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), आन्ध्र प्रदेश का युवाजना श्रमिका रैतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआर कांग्रेस पार्टी) आगामी लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करेगी। इन तीनों में से किसी भी पार्टी के सर्वोच्च नेता ने 3 से 5 फरवरी तक कोलकाता में सीबीआई मुद्दे को लेकर धरने पर बैठी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन करके समर्थन नहीं किया था। इसकी सूचना मिलने पर अन्य विपक्षी दल जो पहले टीआरएस के चन्द्रशेखर राव के थर्ड फ्रंट के मुहिम पर उत्सुक थे , वे भी अब इन तीनों से कन्नी काटने लगे हैं। खुद ममता बनर्जी भी चन्द्रशेखर राव , नवीन पटनायक और जगन रेड्डी से सतर्क हो गयी हैं। और वह इन तीनों को छोड़ , अन्य सभी विपक्षी दलों को एकमंच पर लाने की कोशिश शुरू कर दी हैं। इस बारे में भाजपा सांसद लालसिंह बड़ोदिया का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में टीआरएस, ओडिशा में बीजेडी व आन्ध्र प्रदेश में वाईएसआर तीनों राज्यों की लोकसभा की कुल 63 सीटों में से लगभग 45 सीटें जीत सकते हैं और वे केन्द्र में भाजपा को सपोर्ट कर सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार वी .पारसा का कहना है कि जगन मोहन रेड्डी हर हालत में भाजपा का समर्थन करेंगे। चन्द्रशेखर राव अपनी बेटी को केन्द्र में मंत्री बनवाने के लिए करेंगे। और नवीन पटनायक अपने राज्य के लिए केन्द्र से अधिक से अधिक फंड लेने के लिए समर्थन करेंगे। 

Similar News