SwadeshSwadesh

लाल कपड़े में लिपटा ''बही खाता'' लिए संसद पहुंची सीतारमण, पहले ब्रीफकेस में पेश होता था बजट

Update: 2019-07-05 05:15 GMT

नई दिल्‍ली। देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज(शुक्रवार को) पेश करेंगी। बजट पेश किए जाने से पहले वित्तमंत्री सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्य आर्थिक सलाहकार के. सुब्रमण्यम, वित्तीय सचिव एससी गर्ग और अन्य अधिकारी के साथ राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्‍ट्रपति भवन में शुक्रवार को मुलाकात की।

वित्‍तमंत्री सीतारमण अपने बजट टीम के साथ राष्‍ट्रपति भवन पहुंची। वित्‍तमंत्री ने परंपरा को बदलते हुए ब्रीफकेस की जगह लाल कपड़े में लिपटा हुआ "बही खाता" लेकर राष्‍ट्रपति से मिलने पहुंची। दरअसल यह परंपरा है कि बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री को राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाना होता है। इसके बाद कैबिनेट से मंजूरी प्राप्त कर बजट पेश किया जाता है। वित्‍तमंत्री राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर संसद भवन पहुंच चुकी हैं। वह 11 बजे लोकसभा में वित्‍त वर्ष 2019-20 का बजट करेंगी। ब्रीफकेस की बजाय लाल कपड़े में लिपटा ''बही खाता'' लिए संसद पहुंची सीतारमण। पहले ब्रीफकेस में पेश होता था बजट।


Similar News