SwadeshSwadesh

सपा की फूट आई सामने, अखिलेश ने बुलाई विधानमंडल की बैठक, आजम खान ने बनाई दूरी

Update: 2022-05-22 06:53 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक आज दोपहर थोड़ी देर में पार्टी कार्यालय में शुरू होगी। बैठक से पहले अखिलेश यादव और आजम खान के बीच एक बार फिर दूरी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार आजम खान और अब्दुल्ला आजम इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। दोनों नेताओं के बीच बीते एक महीने से एक-दूसरे को लेकर नाराजगी उजागर हो रही है।  अखिलेश -आजम के समर्थक भी सीधे-सीधे बात ना कर बयानबाजी के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है।  

सपा के सभी विधान सभा सदस्य और विधान परिषद सदस्य बैठक में उपस्थित होंगे। विधानमंडल सत्र को लेकर रणनीति बनाएंगे।सोमवार से विधानमंडल का सत्र शुरू होने जा रहा है। विपक्ष की सबसे मजबूत दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सदन में भाजपा सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनिति बना रहे है।

इसी को ध्यान में रखते हुए यह बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में आजम खान और चाचा शिवपाल यादव आते हैं कि नहीं इस पर सभी की नजर होगी।विदित हो कि यह बैठक पहले 21 मई शनिवार को होनी थी, लेकिन अखिलेश यादव के दिल्ली जाने की वजह से प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक को स्थगित कर दी और अगली तिथि 22 मई को कर दी थी।

Tags:    

Similar News