SwadeshSwadesh

राम जन्म भूमि मामला : मध्यस्थता पैनल को तीन महीने तक का दिया और समय

Update: 2019-05-10 05:45 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में मध्यस्थता पैनल की और समय देने की मांग स्वीकार करते हुए उसके कार्यकाल को 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके अलावा, एक अन्य मामले में कोर्ट ने बिहार के कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को बड़ा झटका देते हुए पटना हाई कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है। हाई कोर्ट ने सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 3.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को भी नियमित टीचर्स की तरह सैलरी का आदेश दिया था। आज ही राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना मामले पर सुनवाई होनी है।

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस कलीफुल्ला कमिटी की रिपोर्ट पेश। कमिटी की रिपोर्ट देखकर CJI की अगुआई वाली संविधान पीठ ने कहा कि कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में मध्यस्थता को लेकर सकारात्मक प्रगति की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने 15 अगस्त तक कमिटी का कार्यकाल बढ़ाया।

Similar News