SwadeshSwadesh

जागरूकता अभियान : रविशंकर प्रसाद ने की 'नागरिकता' और उसकी मां से मुलाकात

Update: 2020-01-05 10:57 GMT

नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून पर जागरूकता अभियान के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को दिल्ली में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी महिला और उसकी बेटी से मुलाकात की। महिला ने अपनी बेटी का नाम 'नगरिकता' रखा है। परिवार ने सीएए लागू होने की खुशी में बच्ची का नाम नागरिकता रखा था। हाल ही में 'नागरिकता' का जन्म प्रमाणपत्र बन गया है।

सात साल से मजनूं का टीला इलाके में रह रहे इस परिवार के पास नागरिकता नहीं थी। बच्ची की मां आरती ने कहा था कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है। इसके जन्म के साथ ही हमारी नागरिकता का रास्ता खुल गया है।

इसके बाद रामलीला मैदान में आयोजित रैली में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बच्ची का जिक्र किया था। नागरिकता नाम रखने के बाद निगम के अधिकारी बच्ची के परिजनों से मिले थे। परिजनों ने जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था।

वहीं दूसरी ओर, बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून पर अब तक का सबसे बड़ा जनजागरण अभियान पांच जनवरी से शुरू किया है। एक ही दिन में 42 स्थानों पर पार्टी के 42 बड़े नेता घर-घर संपर्क अभियान लांच कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News