SwadeshSwadesh

असम के बोडो समुदाय के विकास का नया सवेरा : पीएम मोदी

Update: 2020-01-27 14:45 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि असम में बोडो गुटों के साथ सोमवार को हुआ समझौता इस क्षेत्र में शांति, सौहार्द्र और मेल-मिलाप का नया सबेरा साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के लिए विशेष महत्व का है तथा यह समझौता बोडो समुदाय के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

मोदी ने केंद्र सरकार, असम सरकार और बोडो गुटों के बीच हुए त्रिपक्षी समझौते के बाद अपने ट्वीट संदेशों में कहा कि समझौते के दायरे में सभी संबंधित पक्षों को शामिल करने में सफलता मिली है। जो गुट पहले सशस्त्र कार्रवाइयों में लिप्त थे वे अब मुख्यधारा में शामिल होकर देश के विकास में योगदान करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि समझौते से बोडो संस्कृति के संरक्षण और विकास से मदद मिलेगी तथा बोडो लोगों को विकास का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि बोडो लोगों की आशाएं और अपेक्षाएं पूरी हो।

उल्लेखनीय है कि आज राजधानी में बोडोलैंड की मांग से जुड़े गुटों के साथ केंद्र और असम सरकार ने एक समझौता किया जिसके अंतर्गत बोडो क्षेत्र के लिए राजनीतिक और आर्थिक रियायतों का पैकेज दिया गया।

Tags:    

Similar News