SwadeshSwadesh

जम्मू-कश्मीर से अब अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाया जाना चाहिए : संघ

Update: 2018-09-19 14:28 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बुधवार को 'भविष्य का भारत-संघ की दृष्टि' विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला के तीसरे दिन प्रश्नों के उत्तर में व्याख्यान माला में कहा कि संघ जम्मू-कश्मीर के लिए लागू अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने के पक्ष में है। 

उन्होंने कहा कि संघ की ओर से कई बार भाषणों में यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के लिए लागू अनुच्छेद 370 और 35ए हटाया जाना चाहिए। जहां तक जम्मू-कश्मीर को तीन अलग राज्यों में विभाजित करने का प्रश्न है, तो यह परिस्थितियों के आधार पर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और प्रशासन की आसानी के चलते राज्य बनाए गए हैं। लोगों के विकास के लिए जो उचित है, वह करना चाहिए।

सभी के विकास की दिशा में काम होना चाहिए। संघ विभिन्न माध्यमों से अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। कश्मीर को बाकी भारतीय समाज से जोड़ने का काम होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 और 35ए जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करते हैं। इनके तहत राज्य अपने नागरिकों के लिए विशेष प्रावधान कर सकता है।

Similar News