SwadeshSwadesh

एयरसेल-मैक्सिस डील : पी चिदंबरम और कार्ति की गिरफ्तारी पर लगी रोक 1 फरवरी तक बढ़ी

मामले में दोनों की गिरफ्तारी पर लगी रोक आज समाप्त हो रही थी

Update: 2019-01-11 09:54 GMT
File Photo

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्तिक चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक 1 फरवरी तक बढ़ा दी है। दोनों की गिरफ्तारी पर लगी रोक आज समाप्त हो रही थी।

पिछले 26 नवंबर को सीबीआई और ईडी ने कोर्ट को बताया था कि केंद्र सरकार ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में सीबीआई और ईडी की ओर से दायर मामलों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।

पिछले 23 नवंबर को पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम ने पटियाला हाउस कोर्ट में जवाब दाखिल किया था। वकील अर्शदीप ने दोनों की तरफ से जवाब दाखिल करते हुए सीबीआई और ईडी के आरोपों से इनकार किया।

पिछले 1 नवंबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में सीबीआई और ईडी की ओर से दायर मामलों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से मिली छूट 29 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी थी।

ईडी का कहना है कि कार्ति चिदंबरम समन भेजने के बावजूद जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। (हि.स.)

Similar News