SwadeshSwadesh

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का हुड़दंग, पुलिस जीप-बस में लगाई आग, भागते नजर आए

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को सभी अंत:वासियों को 11 जून तक छात्रावास खाली करने का नोटिस जारी किया था। उससे गुस्साए छात्र आज सुबह विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर जुटे

Update: 2018-06-06 11:09 GMT

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को सभी अंत:वासियों को 11 जून तक छात्रावास खाली करने का नोटिस जारी किया था। उससे गुस्साए छात्र आज सुबह विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर जुटे। नारेबाजी के दौरान कुछ छात्रों ने वहां सुरक्षा के लिए तैनात की गई पुलिस की जीप में आग लगा दी। एसएसएल हॉस्टल के पास एक बाइक भी फूंक दी गई। इससे अफरातफरी मच गई।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों को खाली कराए जाने की घोषणा से गुस्साए छात्रों ने मंगलवार को जमकर उत्पात मचाया। पुलिस जीप और रोडवेज की बस के साथ बाइक में आग लगा दी। कई थानों की पुलिस और पीएसी के साथ एसएसपी इधर से उधर भागते रहे। डीएम भी हलाकान रहे। छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी समेत कई छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।

Similar News