SwadeshSwadesh

G-7 समिट : मोदी ने ट्रम्प के सामने कहा - भारत और पाकिस्तान के सभी मुद्दे द्विपक्षीय, मिलकर सुलझा लेंगे

Update: 2019-08-26 11:09 GMT

फ़्रांस/वेब डेस्क। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 सम्मेलन के दौरान सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे "द्विपक्षीय" थे। उन्होंने फ्रांस में जी 7 शिखर सम्मेलन के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बैठक के दौरान पत्रकार के सवाल पर यह बात कही है और कहा की दोनो देश आपस में मिलकर मुद्दों को सुलझा लेंगे।

ट्रंप ने कहा कि हमने कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी से बात की। उन्होंने बताया कि वहां सबकुछ ठीक है। मुझे विश्वास है कि जल्दी ही कुछ अच्छा करेंगे। 

जी-7 में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, और जापान शामिल हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के निमंत्रण पर पीएम मोदी फ्रांस पहुंचे हैं। पीएम मोदी जी-7 के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन पर आयोजित सत्र को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले मोदी और ट्रंप के बीच मुलाकात गत जून में जापान के शहर ओसाका में हुई थी। 



Tags:    

Similar News