SwadeshSwadesh

भीमा-कोरेगांव हिंसा में पांच लोगों की गिरफ्तारी मामले की अगली सुनवाई तीन दिसम्बर को

Update: 2018-11-16 11:34 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भीमा-कोरेगांव हिंसा में पांच लोगों की गिरफ़्तारी के मामले में शुक्रवार को सुनवाई टाल दी है। कोर्ट अब इस मामले पर तीन दिसम्बर को सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 29 अक्टूबर को बांबे हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए और समय देने से इनकार करने वाले बांबे हाईकोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ दायर महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया था।

उल्लेखनीय है कि बांबे हाईकोर्ट ने 24 अक्टूबर को ट्रायल कोर्ट में आरोप पत्र दायर करने के लिए 90 दिन का अतिरिक्त समय देने के फैसले को निरस्त कर दिया था। हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को गैरकानूनी करार दिया था। हालांकि हाईकोर्ट ने अपने आदेश पर एक नवम्बर तक की रोक लगा दी थी ताकि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सकें। 

Similar News