SwadeshSwadesh

पाक का दौरा करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री

Update: 2018-08-19 11:19 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो परस्पर हितों और राजनयिक मुद्दों पर पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री से चर्चा के लिए अगले पांच सितम्बर को इस्लामाबाद का दौरा करेंगे। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि अगर पोम्पियो पांच सितम्बर को इस्लामाबाद आते हैं तो वह पहली बड़ी विदेशी हस्ती होंगे जो इमरान खान से मुलाकात करेंगे। खान ने शनिवार को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

सूत्रों के हवाले से समाचार पत्र डॉन ने कहा कि पाकिस्तान के दौरे पर पोम्पियो के साथ अमेरिकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशियाई मामले ब्यूीरो के प्रमुख एलिस वेल्स हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह के शुरू में अमेरिकी अधिकारियों ने अफगानिस्तान में जंग समाप्त करने में मदद मांगी थी। अधिकारियों का कहना है कि हाल में अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले उन्हें कुछ तालिबान गुटों से शांति वार्ता करने को हतोत्साहित नहीं किया है। 

Similar News