SwadeshSwadesh

यूएसए में बेरोजगारी दर घटकर 3.7 प्रतिशत पहुंची

Update: 2018-10-06 13:37 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए यह वर्ष अर्थ व्यवस्था के लिहाज से सकूनदायक रहा है। ट्रंप के शासनकाल में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था ने एक और उपलब्धि हासिल की है। 49 वर्षों के दौरान बेरोजगारी दर में यहां जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। सितम्बर माह में यहां बेरोजगारी दर घटकर 3.7 प्रतिशत हो गई है जो वर्ष 1969 के बाद से अब तक का सबसे निम्न स्तर है। अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2000 के बाद से अमेरिकी अर्थव्यवस्था का यह साल सबसे बेहतरीन रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि शेयर बजार सूचकांक अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब पहुंच गए हैं। हाल के महीनों में किशोरों, कम पढ़े-लिखे कामगारों और विकलांग नागरिकों का भी विकास हुआ है। बेरोजगारी दर घटने की खबर के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर इसे साझा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बेरोजगारी दर 3.7 प्रतिशत, 1969 के बाद से अब तक के निम्न स्तर पर।

Similar News