SwadeshSwadesh

पाक के राष्ट्रपति को ट्विटर ने भेजा नोटिस, जानें क्या हैं मामला

Update: 2019-08-27 04:40 GMT

इस्लामाबाद। कश्मीर मामले में भ्रामक और फर्जी खबरें फैलाने के मामले में सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी को नोटिस भेजा है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में जानकारी दी है। रिपोर्ट में ट्विटर ने कहा है कि फिलहाल उसे अलवी की पोस्ट में किसी नियम का उल्लंघन नहीं मिला है। इसलिए वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

इसमें कहा गया है कि कश्मीर मामले में कई पाकिस्तानी पत्रकारों के बाद अब राजनेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद करवाने की साजिश रची जा रही है। ट्विटर के प्रबंधन ने राष्ट्रपति अलवी व कुछ अन्य नेताओं को नोटिस भेजा है।

ट्विटर के नोटिस के मेल का स्क्रीनशॉट पाक की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने लिखा है कि ट्विटर प्रबंधन खराब मोदी सरकार का प्रवक्ता बनने में बहुत आगे निकल गया। उन्होंने हमारे राष्ट्रपति को नोटिस भेजा है! बेहद अरुचिकर, हास्यास्पद।

Tags:    

Similar News