SwadeshSwadesh

ट्रम्प के आयकर रिर्टन को सार्वजनिक करने पर अड़े

Update: 2019-04-14 07:45 GMT

वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आयकर रिटर्न को सार्वजनिक किए जाने की मांग पर अड़ियल रुख अपना लिया है। उन्होंने इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) के आयुक्त चार्ल्स रेटिग को प्रतिनिधि सभा के समक्ष 23 अप्रैल तक रिपोर्ट भेजने का अल्टीमेटम दिया है। इससे पूर्व 10 अप्रैल तक रिपोर्ट प्रेषित किए जाने की मांग की गई थी।

प्रतिनिधि सभा में हाउस वेज एंड मीनस कमेटी के चेयरमैन रिचर्ड नील ने कहा कि नई तिथि तक रिपोर्ट प्रेषित नहीं की गई तो समझा जाएगा कि प्रशासन रिपोर्ट देने से मना कर रहा है। उधर, ट्रम्प के एक सहायक ने कहा कि रिपोर्ट कदापि पेश नहीं की जाएगी। फेडरल कायदे कानून के तहत रिचर्ड नील को आयकर रिपोर्ट मांगने का अधिकार नहीं है। उन्होंने ट्रम्प की पिछले छह वर्ष की आयकर रिपोर्ट मांगी है।

Similar News