SwadeshSwadesh

कांगो में नौका पलटने से तीन की मौत,150 लापता

Update: 2019-04-18 13:42 GMT

गोमा (कॉन्गो)। कांगों में गुरुवार को नौका पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 150 लोग लापता हैं।हालांकि 17 लोगों को बचा लिया गया है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ किवो प्रांत के नेशनल डिप्टी वाइटल मुहिनी ने बताया कि हादसा होने से पहले नांव किटूकू पोर्ट से चली थी।

इस घटना पर कांगों के राष्ट्रपति फेलिक्स शिजेकेदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा,' मैं झील कीवू में 15 अप्रैल को नौका पलटने की घटना से आहत हूं। मैं पीड़ितों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर करता हूं।' अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि नांव में कितने लोग सवार थे पर आंतरिक जांच से पता चला है कि यात्रियों ने लाइफ सेविंग जैकेट्स नहीं पहनी हुई थी।'

उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2015 में कांगो नदी में दो बोटों के डूबने से 100 लोग लापता हो गए थे।

Similar News