SwadeshSwadesh

गुजरात में रहने वाले यहूदियों को मिलेगा अल्पसंख्यक का दर्जा : रुपाणी

गुजरात में रहने वाले यहूदियों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जायेगा

Update: 2018-06-29 12:29 GMT

अहमदाबाद | मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इजरायल में वहां के प्रधानमंत्री बेंजतन्याहू को आश्वासन दिया है कि गुजरात में रहने वाले यहूदियों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जायेगा | रूपाणी ने इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को यात्रा के दौरान यह बात बतायी | उन्होंने कहा कि इसके लिए सैद्धांतिक निर्णय ले लिया गया है और गुजरात सरकार अल्पसंख्यक स्थिति में रहने वाले यहूदियों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी | इस अधिसूचना के बाद यहूदी समाज को अल्पसंख्यक समाज जैसा लाभ मिलने लगेगा |

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी वर्तमान में इजरायल की यात्रा पर हैं | कुछ समय पहले यहूदी समुदाय पर हमले की धमकी मिली थी, इसलिए खामासा में रहने वाले यहूदी समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी जवानों को भेजा गया था | इस साल जनवरी में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी और तब भी अपनी बात रखी थी | मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि इस फैसले के बाद गुजरात और भारत के साथ इजरायल के रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे |

Similar News