SwadeshSwadesh

माइक पोम्पियो ने उत्तर कोरियाई शासक को बताया 'तानाशाह'

Update: 2019-04-10 12:32 GMT

वॉशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को सीनेट की एक समिति के समक्ष उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन को तानाशाह कहा। इतना ही नहीं उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को भी यही संज्ञा प्रदान की|।

समाचार एजेंसी यानहॉप की रिपोर्ट के मुताबिक,अमेरिकी सीनेट की विनियोग उपसमिति में बजट पर चर्चा के दौरान पोम्पियो ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो के लिए तानाशाह शब्द का इस्तेमाल किया। इस पर जब सदस्यों ने उनसे पूछा कि क्या आप यह शब्द किम जोंग उन के लिए भी इस्तेमाल करेंगे तो उन्होंने हामी भर दी।

हालांकि यह कहना राष्ट्रपति ट्रंप के बयान से ठीक उलट है जिसमें उन्होंने किम की तारीफ की थी। पोम्पियो के इस बयान से उत्तर कोरिया नाराज हो सकता है और ट्रंप और किम के बीच होने वाली तीसरी शिखर बैठक पर ग्रहण भी लग सकता है जिसके लिए उत्तर कोरियाई शासक ने इच्छा जाहिर की थी। 

Similar News