SwadeshSwadesh

चुनाव अधिनियम मामले में आरोपित जापान के वाणिज्य मंत्री ने दिया इस्तीफा

Update: 2019-10-25 14:55 GMT

टोक्यो। जापान के वाणिज्य मंत्री इशु सुगवारा ने चुनाव अधिनियम मामले में आरोपित किए जाने के बाद शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, सुगवारा ने अपने एक समर्थक की अंत्येष्टि के समय गत 17 अक्टूबर को सचिव के जरिए बीस हजार येन की मदद पहुंचाई थी। इस आशय की खबर पहले समाचार पत्र जापान टाइम्स में छपी और इसके बाद एक पत्रिका ने लिफाफे के साथ सचिव की तस्वीर प्रकाशित कर दी। मीडिया के जरिए यह घटना उजागर होने के बाद जापान के विपक्षी दल सुगवार से इस्तीफे की मांग करने लगे थे।

विदित हो कि जापान में चुनाव अधिनियम का उल्लंघन करने पर पांच लाख येन जुर्माना का प्रावधान है।

Tags:    

Similar News