SwadeshSwadesh

इवांका ने रेडीमेड ब्रांडेड कपड़ों की अपनी कम्पनी बंद करने का ऐलान किया

Update: 2018-07-25 06:53 GMT

न्यूयॉर्क। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवानका ट्रम्प ने अपने नामस्वरूप रेडीमेड कपड़ों और जूतों की कम्पनी बंद करने की घोषणा की है। इसमें अठारह कर्मचारी थे। इवानका ने मंगलवार को एक बयान में कहा है कि वह अब व्हाइट हाउस के कामों पर ज्यादा जोर देंगी।

इवानका व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति की अवैतनिक सलाहकार हैं। इस कम्पनी में 50 मिलियन डॉलर की पूंजी लगी हुई थी। इसमें पिछले साल 2016-17 में पांच मिलियन डॉलर के राजस्व की प्राप्ति का भी उल्लेख किया गया है।

इवानका ट्रम्प कम्पनी में कार्यरत चीनी कर्मियों की नियुक्ति को लेकर मीडिया में तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। एक मुख्य सवाल यह था कि इवानका एक ओर अमेरिकी उद्यमियों से अमेरिकी नागरिकों को रोजगार दिए जाने की वकालत करती थीं, दूसरी ओर अपनी ही कम्पनी में चीनी कर्मियों को रोजगार जुटा रही थीं। 

Similar News