SwadeshSwadesh

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट पर विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवॉयजरी

Update: 2018-06-29 12:41 GMT

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट के चलते विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीय पर्यटकों के लिए एडवॉयजरी जारी की। भारतीय पर्यटकों को बाली में किसी भी कठिन स्थिति में फंसने पर इंडोनेशिया स्थित दूतावास या बाली स्थित भारतीय कॉन्सुलेट को संपर्क करने को कहा गया है। साथ ही जानकारी दी गई है कि बाली में फंसे भारतीयों की मदद के लिए नूगूराह राई एयरपोर्ट पर एक हेल्प-डेस्क स्थापित की गई है। बाली प्रशासन ने भी एयरपोर्ट पर मुसीबत में फंसे लोगों के लिए एयरपोर्ट पर मुफ्त बस सेवा शुरू की है।

बाली के माउंट अगुंग ज्वालामुखी में फिर से विस्फोट होने के चलते नूगूराह राई एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं स्थगित कर दी गईं हैं। बताया जा रहा है कि इसके चलते करीब 16 हजार यात्री फंसे हुए हैं। माउंट अगुंग ज्वालामुखी से बड़ी मात्रा में राख और गैसें निकल रही हैं, जिसके चलते हवाई जहाजों को खतरा हो सकता है। एयरपोर्ट के रनवे पर जहाजों के फिसलने का डर होता है| राख और गैसें उड़ते हवाई जहाज के इंजन में जा सकती हैं, जो किसी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। गुरूवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर से माउंट अगुंग से बड़ी मात्रा में राख और गैसें करीब 2 हजार मीटर ऊंचाई तक निकलने लगी थी।

Similar News